Grace Church Bhavan C. N. I.
Raipur, C.G.

हमारे बारे में

ग्रेस चर्च भवन सी. एन. आई
रायपुर (छ.ग.)

ग्रेस चर्च, अर्थात परमेश्वर के अनुगृह से प्राप्त कलीसिया जो ईश्वरी योजना के अनुरूप गठित हुई तथा जिसे शहर के उन्नत क्षेत्र में आराधना हेतु भवन की प्राप्ति हुई, जो हमारी कल्पना और प्रयासों से परे रहा। न हमारे पास पर्याप्य धन था न सामर्थ पर हमारे बुजुर्गो का जिन्दा विश्वास हमारा आधार, कि एक न एक दिन ग्रेस कलीसिया को अवश्य चर्च भवन प्राप्त होगा। इसी को हम कह सकते है जिन्दा ईमान बुजुर्गो का (faith & our fathers holy faith, we will be true to thee till death) जो गीत के रूप में कई चर्च में गाया जाता है।

इतिहास

अप्रैल 1987 में सेंट पाल्स चर्च कलीसिया में प्रेसबिटर इन चार्ज का मतभेद होने के कारण पास्टर के साथ एक समूह, लगभग 100 परिवार मुख्य धारा से अलग हो गया तथा अलग स्थान पर आराधना करने लगा। मतभेद दूर करने के लिए अनेको बार बिशप से बात करने के प्रयास भी किये गए, किन्तु न ही उन्होंने अवसर दिया न ही समझौता कराया। फिर भी यह समूह सी. एन. आई. की परिपाटी में आराधना एवं धार्मिक अनुष्ठान का पालन करता, कि एक दिन समझौता होगा और इस कलीसिया को "एडहॉक. सेंट पाल्स चर्च" के नाम से पुकारा जाने लगा। तीन वर्षो के प्रयास के उपरान्त भी कोई समझौता नहीं हुआ, तो पादरी एस.पी. दत्त द्वारा न्याय के लिए सिनेड कोर्ट में अपील की गयी तथा यह समूह "ग्रेस चर्च सोसाइटी" का गठन कर "ग्रेस चर्च कलीसिया" नामक स्वतंत्र कलीसिया के रूप में प्रारम्भ की गयी। अन्य स्वतंत्र चर्चों के समान यह पर भी बच्चों जवानों की धार्मिक-शिक्षा, बपतिस्मा सन्डे स्कूल, दृदीकरण,महिला-सभा एवं जवान-सभा की व्यवस्था की गई। मृत्यु उपरांत अंतिम संस्कार के लिए कैथोलिक कब्रस्थान टिकरापारा तथा शादी ब्याह हेतु चर्च ऑफ़ गॉड, राजातालाब के चर्च भवन की सेवाओं का विशेष योगदान प्राप्त हुआ।

और पढ़े...

OUR MISSION

The mission of the church is to glorify God by making disciples through the gospel of Jesus Christ. God’s mission and the mission of His Church are inseparably linked.

OUR VISION

To be a transformed and transforming community towards the establishment of the reign of God.

Our Photos



View All

Grace Church A/C


1. Name Grace Church CNI Raipur
2. Account No. 30773403359
3. Branch Name Specialised Housing
4. IFS Code SBIN0004440
5. MICR Code 492002020
6. Account Type Current